×

वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज को हुआ कोरोना, आनन-फानन में स्‍थगित हुआ प्रैक्टिस कैंप

वेस्‍टंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 10 जून से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जानी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 24, 2021 8:42 AM IST

Marquino Mindley Pacer Test Positive for Covid-19: वेस्‍टइंडीज की टीम को जून की शुरुआत में अपने घर में ही टेस्‍ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम की मेजबानी करनी है. इस टूर्नामेंट से पहले विंडीज में क्रिकेटर्स का प्रैक्टिस कैंप जारी है. इसी बीच जमैका के तेज गेंदबाज माक्रिनो मिंडले (Marquino Mindley) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण हड़कंप मच गया है. आनन फानन में प्रैक्टिस कैंप को स्थिगित कर दिया गया है.

यह 26 साल का गेंदबाज दूसरी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा, ‘‘शुक्रवार 21 मई को सेंट लूसिया में आयोजित किए जा रहे वेस्टइंडीज पुरुषों के टेस्ट टीम के अभ्यास शिविर के सभी सदस्यों के लिए पीसीआर जांच के बाद जमैका के तेज गेंदबाज मार्क्विनो मिंडले (Marquino Mindley)  को कोविड-19 की दूसरी जांच में पॉजिटिव पाया गया.’’

मिंडले में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं और वह जांच में दो नेगेटिव नतीजे आने तक पृथकवास में रहेंगे. ‘‘सेंट लुसिया स्वास्थ्य मंत्रालय के चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार, मिंडले (Marquino Mindley)  सीडब्ल्यूआई की मेडिकल टीम की देखरेख में जांच में दो नेगेटिव नतीजे आने तक अपने होटल के कमरे में पृथकवास में रहेंगे .’’

TRENDING NOW

सभी खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य दोबारा जांच किए जाने पर नेगेटिव आए हैं. हालांकि, सप्ताहांत के लिए अभ्यास को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रशिक्षण दल और कोचिंग टीम के अन्य सभी सदस्यों का फिर से परीक्षण किया गया और उन्हें अपने कमरों में पृथकवास पर रखा गया है. सप्ताहांत के अभ्यास को रद्द कर दिया गया.’’