×

मैथ्यू वेड ने हसन अली के कैच को सेमीफाइनल मैच का टर्निंग पॉइंट' मानने से किया इनकार

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 12, 2021 2:47 PM IST

टी20  विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैचविनिंग पारी खेलने वाले मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने पाकिस्तान के हसन अली (Hasan Ali) के उनके कैच छोड़ने वाले पल को मैच का टर्निंग प्वाइंट मानने से इनकार कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हारकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा था कि ने अगर अली ये कैच लपक लेते तो हालात अलग होते। हालांकि वेड ने कहा कि अगर हसन अली कैच पकड़ भी लेते तो ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाती।

वेड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ये कहना मुश्किल होगा। मुझे नहीं लगता कि कैच छोड़ना टर्निंग प्वाइंट था। मुझे लगता है हमें उस समय 12 या 14 रन की जरूरत थी। मुझे लगता है कि मैच उस समय हमारे पक्ष में होना शुरू हो गया था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं तब आउट हो जाता तो निश्चित रूप से हमें नहीं पता कि क्या होता, लेकिन मुझे पूरा भरोसा था कि पैट (कमिंस) क्रीज पर उतरकर मार्कस स्टोइनिस के साथ टीम को जीत तक पहुंचा देते। मैं यह नहीं कहूंगा कि इस कारण (कैच छोड़े जाने के) हमने मैच जीत लिया था।’’

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज की जिसमें एरोन फिंच की टीम ने 177 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

TRENDING NOW

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (30 गेंद में 49 रन) के अलावा वेड 17 गेंद में 41 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के नायक रहे जिन्होंने अली द्वारा कैच छोड़े जाने के बाद 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े।