×

इंग्‍लैंड दौरे से पहले मयंक अग्रवाल ने की शादी, केएल राहुल बने बराती

मयंक का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। जिसके कारण उन्‍हें इंग्‍लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम में मौका मिला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 4, 2018 4:32 PM IST

किंग्‍स इलेवन पंजाब के बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल भले ही आईपीएल 2018 में कुछ खास अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों, लेकिन उनका घरेलू मैचों में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। मयंक फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 38 मैचों में 59.70 की औसत से 2,938 रन बना चुके हैं। इस दौरान मयंक ने सात शतक और 16 अर्धशतक लगाए। घरेलू क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन  नाबाद 304 रन हैं। मयंक अबतक अंतरराष्‍ट्रीय टीम में डेब्‍यू नहीं कर पाए हैं। काबिलियत के बल पर ही इंग्‍लैंड दौरे पर मयंक अग्रवाल को इंडिया-ए टीम में जगह मिली है।

मयंक अग्रवाल के फैन्स के लिए सोमवार को एक अच्‍छी खबर आई। मयंक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशिता से शादी कर ली है। इस शादी समारोह में कर्नाटक के लिए खेलने वाले बल्‍लेबाज केएल राहुल ने भी शिरकत की। राहुल ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम से शादी की फोटो शेयर कर शादी की जानकारी दी। मयंक खुद भी आशिता से अपने रिश्‍तों को लेकर अपने फैन्‍स को जानकारी दे चुके हैं।

Celebrating @mayankagarawal ‘s and @aashitasood09 ’s big day!Friends like family, blessed with the best!#AshKaroMayank

TRENDING NOW

A post shared by KL Rahul