×

यह मानसिक रूप से... रोहित शर्मा मेलबर्न में मिली हार से निराश, बताया- कहां हुई गलती ?

भारतीय कप्तान ने कहा, हमें पता था कि हमारे लिए चीजें आसान नहीं होंगी लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में भी जज्बा दिखाना चाहते थे, मगर ऐसा नहीं हो सका.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 30, 2024 3:33 PM IST

Rohit shamra on Melbourne Test Defeat: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों यहां चौथे टेस्ट में 184 रन की हार को ‘मानसिक रूप से परेशान करने वाली’ करार देते हुए सोमवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम इस मैच में संघर्ष करने का जज्बा दिखाने में विफल रही. भारत पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है, सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच तीन जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा.

उन्होंने 184 रन की हार के बाद अपनी निराशा को छुपाने की कोशिश करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं आज जहां खड़ा हूं वहीं खड़ा हूं, अतीत में क्या हुआ, इसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है, जाहिर है, कुछ नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे, हां, एक कप्तान के रूप में यह निराशाजनक है.

मानसिक तौर पर यह चीजें काफी परेशान करती है: रोहित

रोहित ने कहा, आप जानते हैं, बहुत सी चीज है जो मैं करने की कोशिश कर रहा हूं पर वह चीजें नहीं हो रही है. मानसिक तौर पर यह चीजें काफी परेशान करने वाली है। आप यहां जो करने आये है, अगर वह नहीं हो पाता है तो यह एक बड़ी निराशा है. भारतीय कप्तान ने कहा, कुछ चीजें हैं जिन पर एक टीम के रूप में हमें गौर करने की जरूरत है, मुझे व्यक्तिगत रूप से भी देखने की जरूरत है, इसलिए हम कोशिश करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है, अभी एक मैच बाकी है और अगर हम उस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकें तो सीरीज 2-2 से बराबर करना वास्तव में अच्छा होगा.

सिडनी में हमारे पास सीरीज में बराबरी का मौका: रोहित

भारतीय टीम 31 दिसंबर को सिडनी के लिए रवाना होगी ऐसे में उसके पास मैच से पहले चीजों को दुरुस्त करने के लिए सिर्फ दो दिन का समय होगा. रोहित ने कहा, हां, समय काफी कम है। लेकिन हम हार नहीं मानना चाहते है और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जब हम सिडनी पहुंचे तो हम उस लय को फिर से अपनी ओर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करें। हम पिछले कई साल से देख रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया आने वाली टीमों के लिए यहां खेलना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, सिडनी में हमारे पास फिर से मौका होगा, हमें एकजुट होकर अच्छा खेलने के अलावा अपनी योजनाओं को सही से लागू करने को सुनिश्चित करना होगा.

उन्होंने इससे पहले पुरस्कार समारोह में कहा, यह काफी निराशाजनक है, मैच जीतने के तरीके होते हैं और हम यहां मैच जीतने के तरीके ढूंढने में चूक गए, हम अंत तक टक्कर देना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सकें.

ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 90 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था और रविवार को उस समय उसकी कुल बढ़त अभी 200 तक नहीं पहुंची थी। टीम हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष से भारत को 340 रन का लक्ष्य देने में सफल रही। रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अनुकूल स्थिति का फायदा नहीं उठा सकी.

WTC Points Table: टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का दावा किया मजबूत

रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह

भारतीय कप्तान ने कहा, हमने 90 रन तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट चटका लिये थे, हमें पता था कि हमारे लिए चीजें आसान नहीं होंगी लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में भी जज्बा दिखाना चाहते थे, हम हालांकि ऐसा करने में नाकाम रहे। मैं अपने रूम में जाने के बाद सोच रहा था कि हम टीम के तौर पर और क्या कर सकते थे. उन्होंने कहा, हमने जो भी मौके बनाये उसे गंवा दिए. उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। खासकर आखिरी विकेट की उनकी साझेदारी ने, शायद उस साझेदारी ने मैच को हमसे दूर कर दिया.

रोहित ने कहा कि टीम मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद लक्ष्य हासिल करना चाहती थी, उन्होंने कहा, हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा, हमने एक मंच तैयार करने और आखिरी दो सत्रों के लिए विकेट बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की, हम लक्ष्य तक जाना चाहते थे, लेकिन हम इसके लिए कोई मंच तैयार नहीं कर सके.

WTC Final: अब चमत्कार की आस, कैसे WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया ?

नीतीश रेड्डी की रोहित ने की तारीफ

मुंबई के इस खिलाड़ी ने पहली पारी के दौरान शानदार शतक बनाने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी की सराहना की और उम्मीद जताई कि युवा खिलाड़ी अपने करियर में ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा. उन्होंने कहा, वह पहली बार यहां आया है, ये परिस्थितियां वास्तव में कठिन हो सकती हैं लेकिन उसने शानदार जज्बा और ठोस तकनीक दिखाई है, उसके पास इस स्तर पर सफल होने के लिए सब कुछ है, मुझे उम्मीद है कि वह और मजबूत होगा और उसे टीम से भी पूरा समर्थन मिलेगा.

TRENDING NOW

बुमराह को दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा: रोहित

भारतीय कप्तान ने लगभग अकेले दम पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी सराहना की. रोहित ने कहा, बिल्कुल शानदार, हम उसे कई वर्षों से देख रहे हैं। वह मैदान में उतरते हैं और अपना काम पूरा करते हैं। वह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, वह सिर्फ देश के लिए खेलना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उसे दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है.