×

IPL 2025, MI vs DC: तुमने सब कुछ जीता सिवाय..., सूर्या ने किसे डेडिकेट किया POTM का अवॉर्ड- बोले...

सूर्याकुमार यादव को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया. मुंबई इंडियंस के इस धमाकेदार बल्लेबाज ने इस खिताब को अपनी पत्नी को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कहा कि 13 मैच हो चुके हैं .तुम्हें सभी अवॉर्ड मिल चुके हैं सिवाय प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 22, 2025 7:21 AM IST

MI vs DC: Suryakumar Yadav- मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला गया आईपीएल 2025 का मुकाबला काफी अहम था. और वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की. मुंबई की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. सूर्या ने 43 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन पर ही सिमट गई. 59 रन की इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बना ली. मैच के बाद सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने यह अवॉर्ड अपनी पत्नी को डेडिकेट करते हुए एक रोचक किस्सा भी सुनाया.

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इस मैच से पहले उनकी पत्नी ने उन्हें कुछ कहा था. उन्होंने बताया, ‘अब 13 मैच हो चुके हैं. और मेरी पत्नी ने मुझे आज एक प्यारी सी कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, तुम्हें सभी इनाम मिल चुके हैं सिवाय मैन ऑफ द मैच के. यह अवॉर्ड बहुत खास है.’

टीम के नजरिये से यह पारी बहुत अहम थी. और हां यह ट्रॉफी उसके लिए है. वह इस तरह के लम्हों का इंतजार करती है और बेशक हम इन लम्हों को सेलिब्रेट करते हैं.’

मुंबई की पारी इस मैच में रफ्तार नहीं पकड़ पा रही थी. विकेट पर रन बनाने आसान नहीं थे. और ऐसे में जरूरी था कि कोई एक बल्लेबाज छोर संभालकर रखे. सूर्या ने यही बात कही. उन्होंने कहा, ‘किसी एक बल्लेबाज के लिए अंत तक बल्लेबाजी करना जरूरी था. हमें पता था कि एक ओवर ऐसा आएगा जिसमें 15-20 रन बनेंगे. तो हमें आखिर तक इंतजार करना था.’

मुंबई को बड़े ओवर पारी के 19वें व 20वें ओवर में जाकर मिले. मुकेश कुमार के ओवर में सूर्या ने पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद एक रन लिया. और नमन धीर ने अगली चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाकर ओवर से कुल 27 रन बटोरे. वहीं पारी के आखिरी ओवर में दुष्मंता चमीरा की गेंदबाजी पर सूर्यकुमार यादव ने 21 रन बटोरे. और मुंबई को 180 तक पहुंचाया.

TRENDING NOW

इस आक्रामक बल्लेबाज ने नमन धीर की भी तारीफ की. उन्होंने 8 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्को की मदद से नाबाद 24 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी के बारे में कहा, ‘जिस तरह नमन ने आकर ऊर्जा साझा की. वह भी मेरे लिए एक टर्निंग पॉइंट था.’