मेलबर्न स्टार्स के अनुभवी स्पिनर माइकल बीयर ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) टी-20 टूर्नामेंट से शुक्रवार को संन्यास की घोषणा की।
पढ़ें: निकोलस पूरन की जगह जॉनसन चार्ल्स मुल्तान सुल्तांस टीम में शामिल
माइकल बीयर ने बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स की ओर से 50 से अधिक मैच खेले। पर्थ स्कॉर्सर्स टीम में जब बीयर शामिल थे उस समय फ्रेंचाइजी ने अनुभवी ब्रैड हॉग और युवा एश्टन एगर की जगह उन्हें नजरअंदाज किया।
बीयर को जब लगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने वाला है तो उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स को छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद वो 2014 में मेलबर्न स्टार्स टीम से जुड़ गए।
बीयर का ये फैसला सही साबित हुआ और कुछ समय बाद वो मेलबर्न स्टार्स के विकेट टेकर गेंदबाज बन गए। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की ओर से पिछले पांच सीजन में बेहतरीन भूमिका निभाई। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इस दौरान न केवल रनों पर अंकुश लगाए बल्कि टीम को शुरुआती ब्रेकथ्रू भी दिलवाई।
पढ़ें: डेरिल मिशेल के आउट पर विवाद, अंपायर के फैसले पर उठे सवाल
बीयर ने 58 मैचों में 6.70 के इकोनॉमी से कुल 41 विकेट अपने नाम किए।
मेलबर्न स्टार्स टीम के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बीयर ने अपने गुडबाय बयान में कहा, ‘ जब मैं स्टार्स टीम से जुड़ा तो शुरू में संभवत: मैं क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठा पा रहा था लेकिन लेकिन बाद में इस फ्रेंचाइजी ने मेरा काफी सपोर्ट किया। मैं वास्तव में उन खिलाडि़यों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने समय-समय पर मेरा समर्थन किया।’