×

अनिल कुंबले की ICC समिति में डैरन लेहमेन की जगह शामिल हुए माइक हेसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच लेहमेन की जगह पूर्ण सदस्य टीम कोच प्रतिनिधि के तौर पर न्यूजीलैंड टीम कोच माइक हेसन को शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 23, 2018 2:11 PM IST

 न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने आज भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति में कोचों के प्रतिनिधि के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लेहमेन की जगह ली है। लेहमेन ने दक्षिण अफ्रीका में मार्च में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल बेलिंडा क्लार्क और स्काटलैंड के कप्तान काइल कोज्तर को भी समिति में रखा गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mike-hesson-replaces-darren-lehmann-in-anil-kumble-led-icc-cricket-committee-715029″][/link-to-post]

एंड्रयू स्ट्रास और महेला जयवर्धने पूर्व खिलाड़ियों के प्रतिनिधि हैं। क्लार्क को महिला क्रिकेट प्रतिनिधि के तौर पर रखा गया है जो क्लेयर कोनोर की जगह लेंगी। वहीं कोज्तर ने एसोसिएट सदस्यों के प्रतिनिधि के तौर पर आयरलैंड के केविन ओब्रायन की जगह ली। इन तीनों को तीन-तीन साल के लिए समिति में जगह दी गई है। अगले हफ्ते मुंबई में होने वाली सालाना बैठक उनकी पहली बैठक होगी। इसमें क्रिकेट भावना और खिलाड़ियों के बर्ताव, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप, खेलने की स्थिति जैसे मसलों पर बात की जायेगी।

TRENDING NOW

आईसीसी क्रिकेट समिति : 

अध्यक्ष अनिल कुंबले
पदेन अधिकारी शशांक मनोहर ( आईसीसी अध्यक्ष) और डेविड रिचर्डसन ( आईसीसी मुख्य कार्यकारी) 
पूर्व खिलाड़ियों के प्रतिनिधि एंड्रयू स्ट्रास , महेला जयवर्धने 
मौजूदा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि राहुल द्रविड़ , टिम मे 
पूर्ण सदस्य टीम कोच प्रतिनिधि माइक हेसन ( न्यूजीलैंड टीम कोच) 
एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि काइल कोज्तर ( स्काटलैंड कप्तान) 
महिला क्रिकेट प्रतिनिधि बेलिंडा क्लार्क ( आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान) 
पूर्णकालिक प्रतिनिधि डेविड व्हाइट ( न्यूजीलैंड मुख्य कार्यकारी) 
मीडिया प्रतिनिधि शान पोलाक ( दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर) 
अंपायरों के प्रतिनिधि रिचर्ड केटलबरो
रैफरियों के प्रतिनिधि रंजन मदुगले 
एमसीसी प्रतिनिधि जान स्टीफेनसन