×

मिस्बाह उल हक के पाक टीम की कोच बनने की राह में सैलरी बन रही बाधा

पैसे के अलावा मिस्बाह के कोच बनने की राह में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की एक टीम की कोचिंग की भी बाधा है

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - August 28, 2019 7:52 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बनने की दौड़ में भले ही आगे बताए जा रहे हों लेकिन उनके द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से मांगा गया मेहनताना, उनके कोच बनने की राह में एक बाधा बन सकता है।

पढ़ें: बॉक्सर आमिर के बाद अब क्रिकेटर आफरीदी भी करेंगे LOC का दौरा

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि मिस्बाह का कहना है कि उनका वेतन पूर्व कोच मिकी आर्थर से कम नहीं होना चाहिए लेकिन पीसीबी एक स्थानीय कोच को विदेशी कोच जितना अधिक पैसा देने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। आर्थर हर महीने बीस हजार डॉलर लेते थे।

पैसे के अलावा मिस्बाह के कोच बनने की राह में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की एक टीम की कोचिंग की भी बाधा है। मिस्बाह इसे छोड़ना नहीं चाहते जबकि पीसीबी का कहना है कि देश की क्रिकेट टीम के कोच के लिए ऐसा करना उपयुक्त नहीं होगा।

पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी यह साफ कर चुके हैं कि राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ पीएसएल फ्रेंचाइजी के लिए भी कोच की भूमिका को निभाया जाना अब संभव नहीं होगा। पीसीबी का नया संविधान इसकी इजाजत नहीं देता।

पढ़ें: श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

सूत्रों ने कहा कि यही वजहें हैं कि मिस्बाह ने अंतिम समय तक कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया था। आर्थर का समुचित विकल्प नहीं मिलने से परेशान पीसीबी के आग्रह पर ही उन्होंने अंतिम समय में आवेदन किया था।

TRENDING NOW

मिस्बाह के अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोन्स ने भी मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया हुआ है।