×

बॉक्सर आमिर के बाद अब क्रिकेटर आफरीदी भी करेंगे LOC का दौरा

शाहिद आफरीदी ने इससे पहले भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Aug 28, 2019, 07:21 PM (IST)
Edited: Aug 28, 2019, 07:21 PM (IST)

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही ‘कश्मीरी अवाम के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए’ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के इलाके का दौरा करेंगे।

पढ़ें: श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि कश्मीरी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके देश में हर सप्ताह 30 मिनट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

आफरीदी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए कश्मीर आवर कार्यक्रम को अपना समर्थन दें। मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद (मुहम्मद अली जिन्ना की मजार) पर उपस्थित रहूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘कश्मीरी भाइयों के समर्थन के लिए मेरे साथ जुड़ें। छह सितंबर को मैं शहीदों के घर का दौरा करूंगा और जल्द ही मैं एलओसी भी जाऊंगा।’


आफरीदी ने इससे पहले भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की थी।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद भी पहले ही यह चुके हैं कि वह भी एलओसी का दौरा करेंगे।

पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए धोनी का टीम में चुना जानाा तय नहीं 

आफरीदी से पहले पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने मंगलवार को एलओसी के पास के इलाके का दौरा किया था।

TRENDING NOW

नियंत्रण रेखा से तीन किलोमीटर पहले चखोटी नाम की जगह तक उनकी इस यात्रा का प्रबंध पाकिस्तानी सेना ने किया था और इसके लिए आमिर ने पाकिस्तानी सेना का आभार भी जताया था।