×

बेन स्टोक्स के बिना भी खतरनाक है इंग्लैंड: मिचेल जॉनसन

ब्रिस्टल विवाद में शामिल स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - October 24, 2017 5:35 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ 2013-14 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी मिचेल जॉनसन का कहना है कि इस एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स के बगैर भी इंग्लैंड खतरनाक साबित हो सकती है। बता दें कि ब्रिस्टल विवाद में शामिल होने के कारण स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मामले के खत्म होने तक स्टोक्स और उनके साथी एलेक्स हेल्स को टीम से बाहर रखा है।

इस बारे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, “भले ही इस सीरीज में स्टोक्स शामिल न हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को किसी भी रूप में कम नहीं आंक सकती।” बीबीसी को दिए एक बयान में जॉनसन ने कहा, “लोग ‘नो स्टोक्स, नो इंग्लैंड’ के बारे में भले ही कितना कुछ बोल रहे हों, लेकिन आप इस पर ज्यादा यकीन नहीं कर सकते। ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी सूरत में स्टोक्स के बगैर एशेज सीरीज में शामिल होने वाली इंग्लैंड को कमजोर नहीं समझ सकती।” [ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स में एम एस धोनी की वापसी तय!]

TRENDING NOW

23 नवंबर से शुरू होने वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। स्टोक्स जो कि इंग्लैंड के सबसे बेहकतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में इंग्लैंड टीम को झटका जरूर लगा है लेकिन मोइन अली समेत कई इंग्लिश खिलाड़ी ये साफ कह चुके हैं कि उनकी टीम बिना स्टोक्स के भी ये सीरीज जीतने की काबिलियत रखती है।