Advertisement
अब 'BMW कार' में घूमेंगी भारत की कप्तान मिताली राज
मिताली राज को तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वर नाथ ने BMW कार देने का ऐलान किया
आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम के खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात शुरू हो गई है। बीसीसीआई और मध्य प्रदेश सरकार के बाद अब तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वर नाथ ने कप्तान मिताली राज को नई कार देने का ऐलान किया है। चामुंडेश्वर ने मिताली को BMW कार देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी साल 2007 में चामुंडेश्वर ने मिताली को शेर्वोले कार तोहफे में दी थी। उस समय मिताली को कार की चाबी सचिन के हाथों सौंपी गई थी। ये भी पढ़ें: फाइनल मुकाबले में रन आउट होने पर मिताली राज का 'बड़ा खुलासा'
आपको बता दें कि मिताली राज ने विश्व कप में शानदार कप्तानी तो की ही थी साथ ही उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। विश्व कप में मिताली के बल्ले से 409 रन निकले हैं। फाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों बेहद नजदीकी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ज्यादातर समय मैच में मजबूत दिख रही थी लेकिन आखिर में टीम दबाव को झेल नहीं पाई और मुकाबले को 9 रनों से हार गई। भारत की हार के बावजूद दुनियाभर में टीम इंडिया के खेल की तारीफ की गई।
मिताली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा अभी इस हार से उबरने में समय लगेगा। जब मिताली से पूछा गया कि क्या आप फाइनल में मिली हार के सदमे से उबर गईं हैं। तो इसपर मिताली ने कहा, ''नहीं, अभी उस हार को 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। विश्व कप हमारा था, हम आखिरी समय में सही कदम नहीं उठा पाए। हार को बर्दाश्त करने में मुझे अभी कुछ समय लगेगा। हो सकता है कि विश्व कप जीतना हमारी किस्मत में नहीं लिखा था।” ये भी पढ़ें: स्वदेश लौटने पर टीम इंडिया का होगा सम्मान, भव्य समारोह आयोजित कराने की तैयारी में बोर्ड
जब मिताली से पूछा गया कि जीते जिताए मैच को आप कैसे हार गईं। तो इसके जवाब में मिताली ने कहा, ''अगर मैं इस सवाल का जवाब जानती तो मैं आपसे बेहतर तरीके से बात कर पाती। 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णमूर्ति ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद हम भटक गए। मुझे शिखा पांडे के रन आउट होने के बाद भी जीतने की उम्मीद थीमुझे लगता है कि इतने बड़े मौके पर टीम का अनुभवहीन होना टीम के लिए खतरनाक साबित हुआ। हमने गलती की लेकिन मैं किसी को दोषी नहीं मानती।''
COMMENTS