×

पहले तूफानी अर्धशतक, फिर हैट्रिक, मोईन अली ने महफिल लूट ली, CSK फैंस भी हुए खुश

Moeen Ali Hat-trick: मोईन अली ने पारी के 17वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए और बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस सीजन का दूसरा हैट्रिक लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 13, 2024 7:14 PM IST

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया. मोईन अली बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियन्स टीम का हिस्सा हैं. मंगलवार को मोईन अली ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया.

मोईन अली ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

चैटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली ने 24 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए. कोमिला विक्टोरियन्स के लिए विल जैक्स ने शतक जड़ा, जैक्स ने 53 गेंद में 108 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 10 छक्के शामिल थे, उनके अलावा कप्तान लिटन दास ने 31 गेंद में 60 रन (नौ चौके, तीन छक्के) की पारी खेली, जिससे टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 239 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैटोग्राम चैलेंजर्स की टीम 16.3 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई. मोईन अली ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और चार विकेट चटकाए. मोईन अली के अलावा रिशद हुसैन ने भी चार विकेट लिए. मुस्ताफिजुर रहमान को दो सफलता मिली. कोमिला विक्टोरियन्स ने इस मुकाबले को 73 रन से जीता.

मोईन अली ने लिया हैट्रिक

मोईन अली ने पारी के 17वें ओवर में पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए और बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस सीजन का दूसरा हैट्रिक लिया. उन्होंने शोहिदुल इस्लाम, अल अमिन हुसैन और बिलाल खान को अपना शिकार बनाया. मोईन अली ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके. मोईन अली बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाले आठवें गेंदबाज हैं. इस सीजन शोरिफुल इस्लाम ने भी हैट्रिक लिया था.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद सामी- 2012

अल अमीन हुसैन- 2015

एलिस इस्लाम- 2015

बहाव रियाज- 2019

आंद्रे रसेल- 2019

मृत्युंजय चौधरी- 2022

शोरिफुल इस्लाम- 2024

मोईन अली- 2024

TRENDING NOW

मोईन अली आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी है. मोईन अली ने इस प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को भी खुश कर दिया है.