×

विराट कोहली को लगता है मोहम्मद आमिर से 'डर' !

जी टीवी के खास कार्यक्रम में किया खुलासा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - October 16, 2017 3:06 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर में सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर्स में से एक हैं। दुनिया का हर गेंदबाज विराट कोहली के आगे मुसीबत में नजर आता है। लेकिन एक गेंदबाज ऐसा भी है जिससे विराट कोहली को डर लगता है। जी टीवी के दिवाली स्पेशल कार्यक्रम में विराट कोहली ने आमिर खान के सामने खुलासा किया कि उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंदों से परेशानी होती है।

विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर की तारीफ करते हुए कहा, ‘वैसे को मौजूदा दौर में कई अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंदें खेलने में थोड़ी दिक्कत आती है। आमिर के खिलाफ आपको हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है और अपना ए क्लास खेल दिखाना पड़ता है। अगर आपने ये नहीं किया तो आमिर आपको आउट कर सकते हैं।’

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को दो बार आउट कर दिया था। पहली गेंद पर विराट आउट हुए तो अंपायर ने गेंद नो बॉल करार दी लेकिन इसके बाद फिर मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को आउट कर टीम इंडिया की हार तय की थी।  ये भी पढ़ें: 35 ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेटर ने ठोका तिहरा शतक लगाए 40 छक्के

TRENDING NOW

वैसे दिलचस्प बात ये है कि मोहम्मद आमिर विराट कोहली को दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज मानते हैं। ट्विटर पर बातचीत के दौरान जब फैंस ने आमिर से पूछा कि जो रूट, स्टीवन स्मिथ, केन विलियमसन और विराट कोहली में से कौन सबसे अच्छा बल्लेबाज है, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सभी बल्लेबाज गजब हैं लेकिन विराट कोहली की बात अलग है।