×

मोहम्मद अब्बास ने लगाई लंबी छलांग, आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचे

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 17 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 21, 2018 12:56 PM IST

यूएई में खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को धूल चटाने के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। अब्बास हाल ही में जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि अब्बास को टॉप पांच में शामिल होने के लिए केवल 10 टेस्ट मैच ही खेले।

अब्बास ने अपने साथी खिलाड़ी यासिर शाह और दक्षिण अफ्रीका के वर्नान फिलेंडर की बराबरी कर ली है। इन दोनों गेंदबाजों ने भी केवल 10 टेस्ट मैच खेलने के बाद 800 रेटिंग हासिल की थी। 10 से कम टेस्ट मैच खेलकर 800 की रेटिंग हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में केवल तीन गेंदबाजों का नाम शामिल है। 1896 में ऑस्ट्रेलिया के टॉम रिचर्डसन (आठ मैच), 1892 में ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर (नौ मैच) और 1892 में जॉन फेरिस (नौ), जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए खेले।

TRENDING NOW

अब्बास 829 रेटिंग हासिल कर 11 अंको के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं। प्रोटियाज पेसर फिलेंडर 826 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर भारत के सीनियर स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा हैं। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 899 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर बने हुए। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा हैं।