×

राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल था: मोहम्मद आसिफ

मोहम्मद आसिफ ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए बताया कि वह उन्हें राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण की याद दिलाते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - December 29, 2016 10:53 AM IST

मोहम्मद आसिफ ने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया © Getty Images
मोहम्मद आसिफ ने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया © Getty Images

स्पॉट फिक्सिंग की सजा पूरी करने के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी का प्रयास कर रहे मोहम्मद आसिफ ने भारत के राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है। आसिफ के अनुसार उन्होंने जितने भी बल्लेबाजों को गेंदबाजी कि ये दोनों ही उनमें सर्वश्रेष्ठ थे। आसिफ 2010 में स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल 3 खिलाड़ियों में शामिल थे। उनके अलावा मोहम्मद आमिर और सलमान बट्ट को भी प्रतिबंधित किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ से जब पूछा गया कि उनकी नजर में सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन हैं।

इसका जवाब देते हुए आसिफ ने कहा कि द्रविड़ और लक्ष्मण तकनीकी तौर पर बहुत अच्छे बल्लेबाज थे और बड़े आराम से ऑफ साइड की गेंद को ऑन साइड में खेल लेते थे। उन्हें गेंदबाजी करना चुनौती होती थी। पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट खेलने वाले आसिफ ने टीम के पेस अटैक का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 106 विकेट चटकाए। अपने करियर के चरम पर रहे आसिफ को एक गलती का खामियाजा क्रिकेट से 5 साल प्रतिबंधित होकर गुजारना पड़ा। [Also Read: साल 2016 की सबसे बेहतरीन पारियां]

आसिफ ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए बताया कि कोहली उन्हें लक्ष्मण और द्रविड़ की याद दिलाते हैं। आसिफ ने कहा विराट तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत हैं और वह गेंदबाजों के लिये काफी मुश्किलें खड़ी करता है। [Also Read: साल 2016 में वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज]

TRENDING NOW

आसिफ ने 2006 भारत पाकिस्तान सीरीज पर बात करते हुए खुलासा किया कि इस टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने पहली बार इनकटर और इनस्विंगर गेंद करनी सीखी थी। आसिफ ने बताकि कि उससे पहले मैं नहीं जानता था कि मैंने कब इस तरह की गेंद की, लेकिन उस टेस्ट मैच में मैंने इन पर नियंत्रण रखना सीखा और उनमें माहिर बना। मुझे याद है कि मैंने वीरेंद्र सहवाग को इनस्विंगर पर बोल्ड किया था और इससे मेरा करियर परवान चढ़ा था।