×

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने विराट कोहली को बताया स्विंग से निपटने का तरीका

मोहम्मद अजहरूद्दीन की सलाह को मानने के बाद युनूस खान ने इंग्लैंड में शानदार बल्लेबाजी की, अब उन्होंने वही सलाह विराट कोहली को भी दी है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 19, 2016 1:25 PM IST

अजहर ने विराट को क्रीज के अंदर से स्विंग खेलने की सलाह दी है © Getty Images
अजहर ने विराट को क्रीज के अंदर से स्विंग खेलने की सलाह दी है © Getty Images

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए कुछ सलाह दी है। अजहर ने विराट को क्रीज के अंदर बहुत ज्यादा चहलकदमी ना करने की सलाह दी है। पिछले इंग्लैंड के दौरे पर विराट के क्रीज के अंदर बहुत ज्यादा चहलकदमी की कमी का पता चला था। इंग्लैंड दौरे पर विराट बुरी तरह नाकाम साबित हुए थे और अक्सर ऑफ स्टंप की लाइन वाली गेंद खेलते वक्त अपना विकेट गंवाया था। हालांकि विराट ने ऑफ स्टंप लाइन वाली गेंदों को खेलने की काफी प्रेक्टिस की और वो अब इन गेंदों को काफी बेहतर तरीके से खेलते हैं। फिर भी अजहर ने उनकी बल्लेबाजी की इस कमी को दूर करने के लिए पाकिस्तान के युनूस खान से सीखने की सलाह दी है।

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का छठा दोहरा शतक पूरा करने वाले युनूस ने अपनी बल्लेबाजी के लिए अजहर को श्रेय दिया। अजहर ने युनूस को विकेट के अंदर बल्लेबाजी करते हुए स्विंग को खेलने की सलाह दी थी। युनूस ने इंग्लैंड दौरे पर ऐसा किया और नतीजा सामने है। इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में अजहर ने कहा कि स्विंग से निपटने का सबसे सही तरीका है कि आप अपने आप को थोड़ा और समय दे और आप जब क्रीज के अंदर से खेलते हैं तो आपको स्विंग और पेस से निपटने के लिए थोड़ा वक्त मिलता है जिससे आप बैक फुट पर शॉट खेल सकते हैं।

अजहर ने विराट के बारे में कहा कि विराट एक महान बल्लेबाज हैं लेकिन मैंने उनको इंग्लैंड दौरे पर स्विंग करती गेंदों के सामने संघर्ष करते देखा। आजकल के बल्लेबाजों को बहुत अधिक स्विंग गेंदबाजी खेलने को नहीं मिलती लेकिन हर महान बल्लेबाज की तरह विराट को भी परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना पड़ेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि विराट मेरी सलाह पर विचार करेंगे क्योंकि स्विंग लेती हुई गेंद ही उनकी एक कमजोरी है जिसको उनको जीतना है।

TRENDING NOW

युनूस खान को दी गई सलाह के बारे में बताते हुए अजहर ने कहा कि मैंने जो कुछ युनूस को बताया वो मेरा अनुभव था, मैंने उनको कहा कि आप एक महान बल्लेबाज हो लेकिन क्रीज में बहुत ज्यादा चहलकदमी करते हुए आप वो बल्लेबाज नजर नहीं आते जिसके नाम 31 टेस्ट शतक है। अजहर ने युनूस को उनकी सलाह मानने और उनको अप्लाई करने के लिए क्रेडिट भी दिया।