×

हम बल्‍लेबाजी में सुधार कर लें तो किसी भी टेस्‍ट टीम को हरा सकते हैं: मोहम्‍मद नबी

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 18, 2019 5:59 PM IST

अफगानिस्‍तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी ने आयरलैंड के खिलाफ टीम की ऐतिहासिक टेस्‍ट जीत पर कहा कि हमारे पास दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं, अगर हम अपनी बल्‍लेबाजी में भी सुधार कर लें ताे हम किसी भी टेस्‍ट टीम को मात दे सकते हैं।

देहरादून में खत्‍म हुए सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में अफगानिस्‍तान ने आयरलैंड पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का दर्जा मिलने के बाद ये अफगानिस्‍तान का दूसरा ही मुकाबला है। इससे पहले पिछले साल भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्‍ट मैच में अफगानिस्‍तान को मैच के दूसरे ही दिन पारी से हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मार्रकम-नार्टेजे को मिला डेब्यू का मौका

मैच के बाद नबी ने कहा, “ये अफगानिस्‍तान के लिए ऐतिहासिक दिन है। खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जो अफगानिस्‍तान क्रिकेट को जीरो से टेस्‍ट खेलने तक लेकर आए हैं। हमने केवल दो ही टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें से हम एक मैच जीतने में कामयाब रहे।”

34 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, “कोई भी बड़ी टीम कमजोर टीम के साथ खेलना नहीं चाहती है। जब आप जीतते हैं तो मजबूत टीमें आपको खेलने के लिए बुलाती हैं। अब बड़ी टीमें सोचेंगी कि अफगानिस्‍तान कमजोर टीम तो है लेकिन शायद उतनी नहीं जितना हमने सोचा था। हमारे पास दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। हम इस वक्‍त अपनी बल्‍लेबाजी पर फोकस कर रहे हैं। अगर हम बोर्ड पर अच्‍छा स्‍कोर रख पाएंगे तो मैं अश्‍वस्‍त हूं कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।”

पढ़ें: टीम इंडिया के नंबर-4 के सभी विकल्पों में निरंतरता की कमी: संजय मांजरेकर

TRENDING NOW

नबी ने कहा, “क्रिकेट का हर प्रारूप दूसरे प्रारूप से अलग होता है। टेस्‍ट क्रिकेट का अपना अलग ही फ्लेवर है। हमने काफी टी20 और वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन ये हमारी पहली टेस्‍ट जीत है। जिस तरह से हमने इस मैच में गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी की, उसे देखकर मैं कह सकता हूं कि हम टेस्‍ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”