×

मोहम्मद शमी इंग्लैंड सीरीज से होंगे बाहर, जानिए कब होगी वापसी ?

Mohammad Shami injury Update: मोहम्मद शमी विश्व कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में जगह नहीं दी गई है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 22, 2024 3:06 PM IST

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. शमी को पूरी तरह ठीक होने में एक महीने का समय लग सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी बेहतर इलाज के लिए लंदन जाएंगे.

मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के बाद से लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं थे, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है.

मोहम्मद शमी के टखने में लगी है चोट:

मोहम्मद शमी के टखने में चोट लगी है, वह वनडे विश्व कप के बाद से टीम से बाहर हैं. वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. हाल ही में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

TRENDING NOW

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी के साथ नेशनल क्रिकेट अकेडमी के स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट के प्रमुख नितिन पटेल भी जाएंगे. शमी नितिन की निगरानी में ही रिहैब कर रहे हैं.