×

फिट हैं मोहम्मद शमी, मगर आखिरी फैसला... टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने क्या कहा ?

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले दो टी20 मैचों के लिये टीम में नहीं चुना गया लेकिन कोटक ने कहा कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 27, 2025 9:22 PM IST

Sitanshu Kotak on Mohammed Shami Fitness: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. भारतीय फैंस को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खेलने का इंतजार है जो लगभग 14 महीने के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. हालांकि पहले दो मैच में शमी नहीं खेल सका, जिसके बाद उनके फिटनेस को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. सितांशु कोटक ने सोमवार को कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बाकी टी20 मैचों में उनके खेलने पर फैसला कप्तान और मुख्य कोच लेंगे.

शमी ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिये नहीं खेला था, उनकी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज , तीन वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में वापसी हुई है. चौतीस वर्ष के शमी को पहले दो टी20 मैचों के लिये टीम में नहीं चुना गया लेकिन कोटक ने कहा कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है.

शमी फिट, मगर कोच और कप्तान फैसला लेंगे: कोटक

कोटक ने कहा, शमी फिट है लेकिन वह खेलेगा या नहीं, इसके बारे में फैसला मैं नहीं ले सकता. उन्होंने कहा, आगामी मैचों और वनडे में भी शमी के लिये कोई रणनीति होगी लेकिन कोच गौतम और कप्तान सूर्या फैसला लेंगे, फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.

2023 में शमी ने भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

शमी आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे. उसके बाद वह चोट से परेशान रहे, शमी ने पिछले साल फरवरी में टखने का ऑपरेशन कराया था. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में वह बंगाल के लिए खेलते नजर आए थे. हरियाणा के खिलाफ मैच में 10 ओवर में उन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट लिए थे. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में चुना गया है.

TRENDING NOW

सीरीज में 2-0 से आगे है भारतीय टीम

भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत ने कोलकाता और चेन्नई में खेले गए पहले और दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को मात दी थी. मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.