×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम में इस खिलाड़ी की वापसी

मोमिनुल हक को चोटिल मोसादिक हुसैन की जगह टीम में शामिल किया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 21, 2017 9:17 AM IST

मोमिनुल हक  © AFP
मोमिनुल हक © AFP

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक की टीम में वापसी हुई है। मोमिनुल को आंख के संक्रमण से जूझ रहे बल्लेबाज मोसादिक हुसैन के स्थान पर टीम में वापस बुलाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित बांग्लादेश की 14 सदस्यीय टीम में पहले मोमिनुल को शामिल नहीं किया गया था। बाद में बीसीबी के अध्यक्ष, चयनकतार्ओं और कोच के बीच मीरपुर में लंबे समय तक चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने कहा कि बोर्ड मोसादिक की फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहता है और इसी कारण यह फैसला लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश की दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। पहला मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 27 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा और इसके बाद दूसरा मैच चार से आठ सितम्बर के बीच जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। [ये भी पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे चीन के दो खिलाड़ी]

TRENDING NOW

बांग्लादेश टीम: मुशफिकुर रहीम (कप्तान और विकेटकीपर), तमीम इकबाल, इमरुल काएस, लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल-हसन, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, ताईजुल इस्लाम, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन और शफील इस्लाम।