×

टीम इंडिया को मिला नया किट स्पॉन्सर, एक मैच के लिए इतने लाख रुपये का होगा भुगतान

नाइकी ने 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था जिसके लिए उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 2, 2020 2:27 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को नया स्पॉन्सर मिल गया है जो नाइक की जगह लेगा। फैंटेसी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) को अगले तीन साल के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी प्रायोजक चुना गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिये एमपीएल के साथ करार किया है। वह नाइकी की जगह लेगा।

केकेआर के मिडिल ऑर्डर का पूरा भार मोर्गन ने उठाया अपने कंधों पर : ब्रैड हॉग

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है। हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किए जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी।’

नाइकी ने 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था जिसके लिए उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। सूत्रों ने कहा, ‘वर्तमान आर्थिक स्थिति (कोविड-19 के कारण) कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिये तैयार नहीं था जितना नाइकी ने किया था।’

दिल्ली-बैंगलोर में टक्कर आज, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

TRENDING NOW

भारतीय टीम आईपीएल 13 के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएगी जहां उसे मेजबान टीम के साथ 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।