×

किसी भी टीम से कही पर भी टक्कर ले सकती है भारतीय टीम: महेन्द्र सिंह धोनी

भारतीय टीम को संतुलित बताते हुए धोनी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ फाइनल आसान नहीं होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 4, 2016 4:07 PM IST

मौजूदा भारतीय टीम को धोनी एक संतुलित टीम मानते हैं © AFP
मौजूदा भारतीय टीम को धोनी एक संतुलित टीम मानते हैं © AFP

भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा है कि भारतीय टीम विश्व में कही भी खेल सकती है और किसी भी टीम को हरा सकती है। मौजूदा भारतीय टीम को क्रिकेट के छोटे प्रारूप में एक संतुलित टीम बताते हुए धोनी ने कहा कि अगर आप देखें इस साल जिस टीम के साथ हमने खेला है वो ऐसी टीम दिख रही है जो किसी भी परिस्थितियों में खेल सकती है, विशेष रूप से टी20 प्रारूप में। अगर 50 ओवर प्रारूप की बात ना करें तो हम टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का किसी भी परिस्थितियों में सामना कर सकते हैं। धोनी ने ये प्रतिक्रिया यूएई की टीम को 9 विकेट से हराने के बाद दी। ALSO READ: रंग में लौटते युवराज सिंह

धोनी ने आगे कहा कि अब हमारे पास तीन तेज गेंदबाज, दो स्पिनर है, अगर मूझे पार्ट टाइम गेंदबाज की बात करूं तो वो भी हमारे पास हैं। मेरे हिसाब से ये सही कंबीनेशन है। अगर हमारे गेंदबाज कुछ एक्सट्रा रन भी दे देते हैं तो हमारे पास नंबर 8 तक बैटिंग करने वाले बल्लेबाज हैं जो विपक्षी टीम द्वारा बनाए गए एक्सट्रा रनों की भरपाई कर सकते हैं। मेरे हिसाब से टीम किसी भी परिस्थितियों में खेलने के लिए तैयार है, चाहे हम भारत में खेल रहे हो या भारत से बाहर। ALSO READ: कितना मजबूत है भारतीय बेंच स्ट्रेंथ?

धोनी ने बांग्लादेश के साथ एक टफ गेम की बात करते हुए कहा कि कोई भी टीम जो अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है उसको परिस्थितियों के बारे में अच्छे से पता होगा। इसलिये घरेलू टीम को हराना हमेशा मुश्किल होता है। पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की टीम के खेल में काफी सुधार आया है। उनको परिस्थितियों की भी अच्छी जानकारी है। बांग्लादेश के साथ फाइनल मजेदार होगा।

TRENDING NOW

धोनी ने विश्व कप की तैयारियों को लेकर कहा कि अभी तक किसी भी खिलाड़ी के साथ फिटनेस की समस्या नहीं है। आने वाले मैचों में क्या होगा ये मूझे नहीं पता। लेकिन अभी तक सभी फिट हैं और सभी अच्छे दिख रहे हैं।