×

एमएस धोनी ने साल 2010 में एक बॉलीवुड फिल्म में किया था कैमियो रोल

ज्यादातर लोग जानते हैं कि 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' धोनी की पहली फिल्म है लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि धोनी इसके पहले भी एक बॉलीवुड फिल्म में एक छोटा सा कैमियो रोल कर चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 15, 2016 10:34 AM IST

 © PTI
© PTI

‘एमएस धोनी: द अनटोस्ड स्टोरी’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हम एमएस धोनी की ऑन फील्ड क्रिकेट यात्रा और उनके स्ट्रोक्स से अच्छी तरह से रूबरू हैं लेकिन कुछ ऐसे राज हैं जो धोनी की जिंदगी से जुड़े हुए हैं और उस राज पर पर्दा 30 सितंबर को फिल्म के रिलीज के साथ खुलेगा। आजकल धोनी अपनी फिल्म के प्रमोशन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। यही कारण है कि हर वीडियो के साथ ही क्रिकेट- सिने फैन्स की उत्सुकता बढ़ जाती है। कुछ दिनों पहले धोनी और सुशांत का एक वीडियो यू- ट्यूब पर आया था जिसमें धोनी फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में पूछ रहे थे। उसी तरह का एक और वीडियो इंटरनेट पर रिलीज किया गया है।

ज्यादातर लोग जानते हैं कि ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ धोनी की पहली फिल्म है लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि धोनी इसके पहले भी एक बॉलीवुड फिल्म में एक छोटा सा कैमियो रोल कर चुके हैं। जी हां, इस फिल्म का नाम ‘हुक या क्रुक’ था और यह साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी। धोनी ने इस फिल्म के लिए शूटिंग की थी लेकिन फिल्म रिलीज ही नहीं हुई जिसके कारण धोनी को कोई एक्ट करते नहीं देख पाए।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि धोनी की बायोपिक से कुछ समय पहले ही मोहम्मद अजहरूद्दीन की बायोपिक ‘अजहर’ भी रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म को उस तरह की सफलता नहीं मिली जैसी की उम्मीद थी। फिल्म में अजहर का किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था। मगर धोनी की बोयोपिक को लेकर दर्शकों में अलग ही रोमांच है। धोनी खुद भी फिल्म के प्रोडक्शन का हिस्सा बने थे और अब उनको फिल्म के प्रमोशन में भी देखा जा सकता है।