×

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के पहले एमएस धोनी ने 'फैमली' के साथ बिताया वक्त

मौजूदा समय में ग्रुप बी में सभी टीमों (भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान) के 2-2 अंक हैं। वहीं ग्रुप ए में इंग्लैंड पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Jun 10, 2017, 11:07 AM (IST)
Edited: Jun 10, 2017, 11:07 AM (IST)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Sakshi Dhoni’s Instagram account

टीम इंडिया अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के अगले मैचों की योजना बनाने में व्यस्त हैं। वहीं क्रिकेटरों की पत्नियां अपने पतियों के साथ समय बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में, धोनी की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया में अपनी बेटी जीवा और पति एमएस धोनी के साथ वाली फोटो अपलोड की। इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया “फैमली टाइम।” धोनी आजकल इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं। इस बार टीम इंडिया विराट कोहली की अगुआई में चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दावा पेश करने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण 2013 में टीम इंडिया विजेता रही थी। मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया की शुरुआत ठीक रही थी जब उन्होंने अपने पहले मैच में अपने चिर- प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 124 रन (डकवर्थ लुईस नियम) से हरा दिया था।

लेकिन टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया के द्वारा दिए गए रिकॉर्ड 322 रनों के लक्ष्य को बड़ी आसानी से प्राप्त कर लिया। कोहली की टीम अब रविवार को एक क्वार्टरफाइनल की तरह होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो वह सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वहीं अगर हार जाती है तो उसे यहीं से बाहर हो जाना पड़ेगा। वहीं अगर मैच बारिश में धुल जाता है तो टीम इंडिया बेहतर रन रेट के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। [फुल क्रिकेट स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, पहला वनडे सेंट लूसिया]

Family time !

A post shared by Sakshi (@sakshisingh_r) on

A post shared by Sakshi (@sakshisingh_r) on

 

TRENDING NOW

मौजूदा समय में ग्रुप बी में सभी टीमों (भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान) के 2-2 अंक हैं। वहीं ग्रुप ए में इंग्लैंड पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया हार जाता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा। वहीं इंग्लैंड जीत जाता है तो बांग्लादेश को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा।