×

'अश्विन से सीखी मिस्‍ट्री गेंद का डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में करूंगा इस्‍तेमाल'

भारत को अफगानिस्‍तान के खिलाफ 14 जून से उनका डेब्‍यू टेस्‍ट मैच खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 11, 2018 5:17 PM IST

अफगानिस्‍तान के खिलाफ उनका डेब्‍यू टेस्‍ट मैच भारत को 14 जून से बैंगलोर में खेलना है। दोनों टीम इस वक्‍त इस मैच के लिए अभ्‍यास कर रही हैं। आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले मुजीब उर रहमान का कहना है कि पंजाब के कप्‍तान रविचंद्रन अश्विन से सीखी मिस्‍ट्री बॉल का इस्‍तेमाल भारत के खिलाफ मैच में करेंगे।

17 साल के मुजीब ने कहा, ” आईपीएल के दौरान नेट्स में मैने रविचंद्रन अश्विन के साथ काफी समय बिताया है। उन्‍होंने मुझे बताया कि किन स्‍पॉट पर गेंद डालनी हैं और कहा गेंद डालने से हमें बचना है।” मुजीब ने कहा, “अश्विन ने मुझे कैरम बॉल डालना सिखाया है। मैं अभी भी ऑफ स्पिन एक्‍शन के साथ कैरम बॉल डालने का अभ्‍यास कर रहा हूं।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sanju-samson-fails-yo-yo-test-out-of-india-as-team-719371″][/link-to-post]

मुजीब की उम्र बेहद कम है। कम उम्र में ही उन्‍होंने राष्‍ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। वो राशिद खान के बाद टीम के दूसरे बड़े गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल के अलावा वो अंडर-19 विश्‍वकप में टीम के लिए काफी अच्‍छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

मुजीब ने एक सवाल के जवाब में कहा, ” आईपीएल ने मुझे काफी प्रेशर कंडीशन में खेलना सिखाया है। मैं काफी उच्‍च स्‍तर का क्रिकेट खेल चुका हूं। ऐसे में टेस्‍ट मैच खेलने का दबाव मुझपर बिल्‍कुल भी नहीं होगा। इस मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अजिक्‍य रहाणे और केएल राहुल जैसे बल्‍लेबाज भारत के पास हैं। हम भारत को हल्‍के में बिल्‍कुल भी नहीं ले रहे हैं।’

TRENDING NOW

मुजीब ने कहा, “मैं भारतीय टेस्‍ट टीम में शामिल कई बल्‍लेबाजों के खिलाफ पहले ही आईपीएल के दौरान खेल चुका हूं। इससे मुझे टेस्‍ट मैच में गेंदबाजी करने में काफी मदद मिलेगी।” अफगानिस्‍तान टीम के कप्‍तान असगर स्टेनिकजई भी ये कह चुके हैं कि हमारे पास राशिद, मुजीब, मोहम्‍मद नबी रहमत शाह जैसे स्पिन गेंदबाज हैं। हमारा स्पिन अटैक भारत से मजबूत है।