×

अफगानिस्तान के मुजीब जादरान ने 16 साल की उम्र में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास

मुजीब जादरान 21वीं सदी में जन्मे पहले क्रिकेटर बन गए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 6, 2017 10:20 AM IST

मुजीब जाडरान, © Twitter
मुजीब जाडरान, © Twitter

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी मुजीब जाडरान ने कई रिकॉर्ड बना डाले। जादरान 21वीं सदी में जन्मे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। जादरान का जन्म मार्च, 2001 में हुआ था। आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में डेब्यू किया और 21वीं सदी में जन्मे पहले क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया। जाडरान ने अपने डेब्यू को यादगार बनाते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सबसे कम उम्र में लिए 4 विकेट: जादरान ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट लिए और इसके साथ ही उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना डाला। दरअसल, 16 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में 4 विकेट लेने वाले जादरान दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। जादरान ने पहले वनडे में 10 ओवरों में 24 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। जादरान की गेंदबाजी का आयरलैंड के पास कोई जवाब नहीं था और पूरी टीम बिखरती चली गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indian-fast-bowler-jasprit-bumrah-turns-24-read-some-interesting-facts-about-the-young-lad-554380″][/link-to-post]

TRENDING NOW

जादरान ने दिलाई टीम को जीत: अफगानिस्तान की टीम ने पहले वनडे में 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 238 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने (50), नासिर जमाल ने (53), राशिद खान ने (48) और शफिकुल्लाह शफीक ने (36) रनों की पारी खेली। जवाब में 239 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान की फिरकी में फंस गई और लगातार विकेट खोए। इस दौरान जादरान ने 4, राशिद खान ने 3, दौलत जाडरान ने 3 और मोहम्मद नबी ने 1 विकेट हासिल किया। अफगानिस्तान ने मुकाबले को 138 रनों से अपने कर लिया और आयरलैंड को 100 रनों पर ऑलआउट कर दिया।