×

मुंबई इंडियंस की बढ़ी टेंशन, आईपीएल के शुरुआती मैचों दो प्रमुख गेंदबाजों के खेलने पर सस्पेंस

श्रीलंका के गेंदबाज के बायें पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट है, वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाज चोट से उबर रहे हैं और अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 17, 2024 3:13 PM IST

Mumbai Indian Pacer Dilshan Madushanka Injured ahead of Ipl 2024: बांग्‍लादेश के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल होने के बाद दिलशान मदुशंका बांग्‍लादेश के बचे दौरे से बाहर हो गए हैं. मदुशंका के आईपीएल के शुरुआती चरण में खेलने की भी कम संभावना है, श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस टीम के एक और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी भी अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं.

रविवार की सुबह एक बयान में श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि एमआरआई स्‍कैन में पुष्टि हुई है कि मदुशंका के बायें पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट है और वह रिहैब के लिए घर लौटेंगे. श्रीलंका के मैनेजर महिंदा हलनगोड़ा ने कहा, हमें उनकी चोट के बारे में रिपोर्ट रविवार की सुबह मिली है, यह नई चोट है. हमें नहीं पता कि उनको इससे उबरने में कितना समय लगेगा, लेकिन वह मेडिकल टीम की निगरानी में उच्‍च प्रदर्शन सेंटर में रिहैब करेंगे, अभी के लिए वह कल होने वाले वनडे से तो बाहर हो गए हैं.

मदुशंका को 4.6 करोड़ में मुंबई ने खरीदा था

चटगांव में दूसरे वनडे को तीन विकेट से जीतकर श्रीलंका ने सीरीज़ में बराबरी कर ली है और अभी एक वनडे खेला जाना है. मदुशंका ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की थी और बांग्‍लादेश के शुरुआती दो विकेट लिए, लेकिन 6.4 ओवर के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. मदुशंका के साथ उनके साथी नुवान तुषारा मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़‍ियों में से हैं, जिन्‍हें दिसंबर में हुई नीलामी में ख़रीदा गया था, मदुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ में खरीदा था.

टीम में उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ़, गेराल्‍ड कोएट्जी, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर और तुषारा शामिल हैं, जबकि ऑलराउंडरों में हार्दिक पांड्या, रोमारियो शेफ़र्ड और अंशुल कम्बोज हैं. मदुशंका ने बांग्‍लादेश में दोनों वनडे में दो-दो विकेट लिए थे, उन्‍होंने अभी तक 23 वनडे में 24.87 की औसत से 41 विकेट और 14 टी20 में 9.41 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं. उन्‍होंने पिछले साल जुलाई में कोलंबो में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ डेब्‍यू किया था, एक पारी की गेंदबाज़ी में उनको कोई विकेट नहीं मिला था.

TRENDING NOW

कोएट्जी के खेलने पर सस्पेंस

कोएट्जी के भी आईपीएल में खेलने को लेकर संदेह है, कोएट्जी चोट से उबर रहे हैं और मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, वह पिछली बार सेंचुरियन में भारत के ख़‍िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट खेले थे, जहां उन्‍हें चोट लगी और वह अगले मैच में नहीं खेल सके.गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ रुपए में खरीदा था.