×

खुली बस में प्रशंसकों के साथ जश्न मनाएगी मुंबई टीम

फाइनल मैच में चेन्नई को एक रन से हराकर मुंबई ने चौथा आईपीएल खिताब जीता।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 13, 2019 4:07 PM IST

रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अब वापस मुंबई पहुंचने पर फैंस के साथ इसकी खुशियां मनाएंगी।

टीम सोमवार शाम को वापस मुंबई पहुंचने पर एंटिलिया से खुले बस में पेडर रोड और मरीन ड्राइव होते हुए नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट तक जाएगी। टीम के खिलाड़ी करीब छह किलोमीटर तक खिताबी जीत का जश्न मनाते हुए जाएंगे और इस दौरान वो प्रशंसकों से हाथ भी मिलाते नजर आएंगे।

मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया।

IPL 2019: 12वें सीजन की चैंपियन मुंबई के सफर पर एक नजर

TRENDING NOW

चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था। लेकिन इसके बाद वह निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने 59 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली।