×

टपब्लिसिटी स्टंट या नताशा का प्लानट- नताशा ने रिस्टोर किए शादी के फोटो, लोगों ने उठाए तमाम सवाल

हार्दिक और नताशा के बीच क्या सब कुछ ठीक हो गया है...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 3, 2024 2:36 PM IST

हार्दिक पंड्या और नताशा स्तानकोविक इन दिनों खूब चर्चा में है. उनकी निजी जिंदगी कई दिनों से सुर्खियों में हैं. इन दोनों के रिश्तों पर उस समय बहुत बातें हुईं जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक संग शादी की सभी तस्वीरें हटा लीं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने नाम के आगे से पंड्या भी हटा लिया. इसके बाद ये खबरें आने लगीं कि दोनों का तलाक होने वाला है.

लेकिन मामला अब पलट गया है. नताशा ने कुछ ऐसा किया है जिससे हर कोई हैरान है. हार्दिक संग अपने तलाक की खबरों के बीच नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरों को रिस्टोर कर दिया है. जैसे ही नताशा ने ऐसा किया तो एक फैन ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि हार्दिक को नफरत करने वालों को हार्दिक से प्यार करने वालों में बदलने का यह नताशा का प्लान था.’

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह एक पीआर स्टंस था दोस्तो. सहानुभूति मिल गई अब हम साथ-साथ हैं.’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘सैटलमेंट हो गया.’

इससे पहले नताशा की इंस्टाग्राम पोस्ट ने तलाक की अफवाहों को और हवा दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई और लिखा, ‘कोई सड़क पर निकलने वाला है.’ नताशा ने इस स्टोरी के साथ पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने ट्रैफिक साइन साझा किए थे.

TRENDING NOW

नताशा और हार्दिक की शादी 31 मई 2020 को कोरोना काल के बीच हुई थी. हालांकि दो महीने बाद उनका बेटा अगस्त्य पैदा हुआ था. बाद में हार्दिक और नताशा ने उदयपुर में शादी की थी. अफवाहों को इसलिए भी बल मिला था जब चार मार्च को नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने उन्हें विश नहीं किया था.