×

जसप्रीत बुमराह से यॉर्कर का गुर सीखना चाहते हैं पेसर नवदीप सैनी

दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ खेलते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 17, 2019 8:20 PM IST

आईसीसी विश्व कप के दौरान नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस दौरान शीर्ष गेंदबाजों से जसप्रीत बुमराह जैसी यॉर्कर और कुछ अन्य चीजें सीखना चाहेंगे।

पढ़ें: कुंबले के नाम वर्ल्‍ड कप में ऐसा रिकॉर्ड जिसके आगे चित हुए सचिन-सहवाग

दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ खेलते हैं। उन्हें ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के लिए भारत के चार नेट गेंदबाजों में चुना गया है।

बुमराह से यॉर्कर के अलावा सैनी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से भी अच्छी गेंदबाजी के गुर सीखना चाहते हैं।

सैनी ने कहा, ‘हमने आईपीएल में थोड़ी बात की थी लेकिन बहुत अधिक बात नहीं हो पाई क्योंकि हम अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ व्यस्त थे। भुवी भाई की स्विंग, बुमराह भाई की यॉर्कर और शमी भाई पिच कराने के बाद सीम लाजवाब है। उम्मीद है कि मैं उनसे इन चीजों की सीख लूंगा और बेहतर गेंदबाज बनूंगा।’

पढ़ें: वो पांच गेंदबाज जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में ढाया कहर

आरसीबी में विराट कोहली की अगुवाई में खेलने वाले सैनी ने 13 मैचों में 11 विकेट लिए।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘भारतीय कप्तान की अगुवाई में खेलकर काफी कुछ सीखने को मिला। वह हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते थे। उन्होंने मुझसे कहा कि कभी किसी तरह का दबाव नहीं लेना और अपनी तरफ से 110 प्रतिशत योगदान देना। अब यह मेरी आदत बन गई है।’