×

कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट शेयर किया, जानिए क्या है खास

आईपीएल में विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक पूरे सीजन के दौरान चर्चा में रहे.

Naveen Ul Haq

Naveen Ul Haq (Photo-IPL T20.Com)

आईपीएल 2023 में विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक अब सोशल मीडिया पर काफी पोपुलर हो चुके हैं, नवीन उल हक को आईपीएल में कोहली से पंगा लेने की वजह से भारतीय फैंस का विरोध भी झेलना पड़ा. मैच के दौरान कोहली के समर्थक उन्हें अलग-अलग मैदानों पर चिढ़ाते नजर आए, हालांकि लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज इसके बावजूद शानदार प्रदर्शन किया.

आईपीएल के समापन के बाद उन्होंने कहा कि जहां उनको भारतीय फैंस टारगेट करते हैं, वहां उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती थी. अब नवीन उल हक अफगानिस्तान लौट चुके है. सोशल मीडिया पर उन्होंने बुधवार को एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में नवीन उल हक गंभीर नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने स्माइली इमोजी भी लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)

नवीन उल हक के इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग उनके लुक की तारीफ भी कर रहे हैं.

दो दिन पहले भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं बाहर से आनी वाली आवाजों पर किसी अन्य चीजों पर फोकस नहीं करता हूं, मैं अपने काम पर फोकस करता हूं.

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं नवीन उल हक: 

नवीन उल हक अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. नवीन उल हक पूरे आईपीएल के दौरान विराट कोहली पर लगातार निशाने की वजह से सुर्खियों में बने रहे थे. उन्हें कोहली के फैंस का मैदान में विरोध का सामना करना पड़ा, मगर इस युवा गेंदबाज ने लय नहीं खोई और एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के खिलाफ चार विकेट लिए, जिसमें रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा का विकेट शामिल था.

trending this week