×

17 साल के जेम्स ने एक पारी में झटके 10 विकेट, कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी

न्यू साउथ वेल्स के 17 साल के जेम्स फेनामोर ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2018 12:56 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। न्यू साउथ वेल्स के 17 साल के जेम्स फेनामोर ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है।

11वीं क्लास में पढ़ने वाले जेम्स ने बुधवार को डाउनी शील्ड में खेले गए एक मैच में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। ग्राफटॉन के खिलाफ खेले जा रहे राउंड दो के एक मैच में जेम्स ने यह उपलब्धि हासिल की। जेम्स ने 3 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, एक को LBW आउट किया तो वहीं 6 बल्लेबाजों को कैच करवाया।

मैच के बाद जेम्स ने कहा, मैं शुरुआत के तीन विकेट लेकर ही खुश था। इसके बाद एक के बाद एक आने लगे। फिर मैदान पर कप्तान ने इस बारे में मजाक करना शुरू किया और अंत में यह सच में ही हो गया। मुझे एक गेंद पसंद आई मेरे स्पेल की वो आखिरी गेंद जिसपर मुझे दसवां विकेट मिला।

कुंबले और जिम लेकर के नाम 10 विकेट

विश्व क्रिकेट में अब सिर्फ दो ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने विराधी टीम के सारे बल्लेबाजों को अकेले आउट किया हो। साल 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। वहीं 1999 में भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के 10 विकेट चटाए थे।

TRENDING NOW