×

NZ vs BAN, 2nd ODI: कप्तान Tom Latham ने जड़ा शतक, NZ का सीरीज पर कब्जा

न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट, जबकि दूसरा मैच 5 विकेट से अपने नाम किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 23, 2021 3:04 PM IST

New Zealand vs Bangladesh, 2nd ODI: कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे के दम पर न्यूजीलैंड ने 23 मार्च को क्राइस्टचर्च में दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से मात दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मुकाबलों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

न्यूजीलैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद लैथम और कॉनवे ने जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की, जिससे न्यूजीलैंड 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत खेले जा रहे इस मैच में 10 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा.

लैथम ने नाबाद 110 रन बनाए. उन्होंने इसके लिए 108 गेंदें खेली तथा 10 चौके लगाए. कॉन्वे ने 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाए. लैथम ने बाद में जेम्स नीशाम (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. इससे पहले बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन बनाये थे. उसकी तरफ कप्तान तमीम इकबाल और मोहम्मद मिथुन ने अर्धशतक जमाए.

तमीम ने ‘कॉट एंड बोल्ड’ के फैसले में जीवनदान पाने के बाद वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 108 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं. मिथुन ने 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली. यह उनका वनडे में छठा अर्धशतक है.

इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 34 और सौम्या सरकार ने 32 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा. पहले मैच में उसकी टीम 131 रन ही बन पाई थी और आठ विकेट से हार गई थी. न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 51 रन देकर दो विकेट लिए.

TRENDING NOW

तमीम जब 34 रन पर खेल रहे थे तो 15वें ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को वापस कैच थमा दिया था. जेमीसन कैच लेने के प्रयास में गिर गये और उनका हाथ नीचे जमीन से लग गया. मैदानी अंपायर ने तमीम को आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज ने रेफरल लिया और तीसरे अंपायर ने कई कोण से जांच करने के बाद फैसला दिया कि जेमीसन का गेंद पर पूरा नियंत्रण नहीं था.