×

श्रीलंका को 423 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज जीती

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के टिम साउदी को मैन ऑफ द मैच बनाया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 30, 2018 9:18 AM IST

टॉम लेथम, हैनरी निकोलस के धमाकेदार शतकों और ट्रेंट बोल्ट, नील वेगनर की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 423 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही कीवी टीम ने 1-0 से टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। ये कीवी टीम की लगातार चौथी सीरीज जीत है।

चौथे दिन 231 पर 6 विकेट गंवा चुकी श्रीलंका ने आखिरी दिन सुरंगा लकमल और दिलरुवान परेरा के साथ खेल की शुरुआत की। न्यूजीलैंड को दिन की पहली सफलता ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई। बोल्ट ने 18 रन बनाकर खेल रहे लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा दिया।

मेलबर्न जीत ‘किंग’ कोहली ने की ‘दादा’ सौरव गांगुली की बराबरी

जिसके बाद परेरा भी 22 रन बनाकर वेगनर के शिकार हुए। चौथे दिन रिटायर हर्ट हुए एंजेलो मैथ्यूज आखिरी दिन बल्लेबाजी करने नहीं आए, इस वजह से 107वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर दुष्मांथा चमीरा के आउट होते ही श्रीलंकाई पारी 236 पर सिमट गई।

मैच की दूसरी पारी में टॉम लेथम के 176 और हैनरी निकोलस के 162 रनों की मदद से मेजबान टीम ने श्रीलंका के सामने 660 रनों का असंभल लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 236 पर ही ढेर हो गई। मेहमान टीम की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान दिनेश चांदीमल ने भी 56 रन बनाए।

क्रिकेट श्रीलंका ने चोटिल एंजेलो मैथ्यूज का स्कैन कराया

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड टीम की ओर से नील वेगनर ने मैच में कुल चार विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। हालांकि पांच विकेट लेकर 68 रनों की पारी खेलने वाले टिम साउदी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।