×

ODI Tri-Series: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की घर में कटी नाक, त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवर में 242 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. विलियम ओरूर्के ने चार विकेट चटकाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 14, 2025 10:54 PM IST

PAK VS NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. आईसीसी के मेगा इवेंट के अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है. मगर इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. 2005 के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने त्रिकोणीय सीरीज जीता है.

कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 242 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. विलियम ओरूर्के ने चार विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य को 45.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. डेरेल मिशेल और टॉम लैथम ने अर्धशतकीय पारी खेली. न्यूजीलैंड की टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के सभी तीन मुकाबले अपने नाम किए.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड के आगे पाकिस्तान की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, वहीं सलमान आगा ने 45 रन बनाए. फखर जमान (10), सौद शकील (08) और बाबर आजम (29) ने निराश किया. हालांकि बाबर आजम ने इस मैच में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने हाशिम अमला की बराबरी की.

तैयब ताहिर ने 38 रन, फहीम अशरफ ने 22 रन और नसीम शाह ने 18 रन का योगदान दिया, जिससे पाकिस्तान की टीम 242 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.विलियम ओरूर्के ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए. माइकल ब्रेसवेल ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 38 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं कप्तान मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW

मिचेल- लैथम के अर्धशतक से न्यूजीलैंड को मिली जीत

न्यूजीलैंड की टीम ने 243 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विल यंग (05) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. मगर इसके बाद डेवॉन कोनवे (48) और केन विलियमसन (38) ने 71 रन की साझेदारी की. इस मैच में टॉम लैथम फॉर्म में लौटे और अर्धशतक जड़ा, उनके अलावा डेरेल मिचेल ने भी अर्धशतक जड़ा, जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. टॉम लैथम ने 56 रन की पारी खेली, वहीं डेरेल मिचेल ने 58 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 20 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 02 रन) ने न्यूजीलैंड को जीत दिलाई.