×

AUS vs IND: 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते रह गए नीतिश रेड्डी, पहली ही पारी में दिखाया गजब का जज्बा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. शुक्रवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया सिर्फ 150 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने 37 और डेब्यू कर रहे नीतिश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली. अपने पहले ही टेस्ट...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 22, 2024 2:17 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. शुक्रवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया सिर्फ 150 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने 37 और डेब्यू कर रहे नीतिश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली.

अपने पहले ही टेस्ट में रेड्डी ने अपने खेल से प्रभावित किया. निचले क्रम में उन्हें बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला और तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह आउट हो गए. रेड्डी ने 59 गेंद पर छह चौकों और एक छ्क्के से यह पारी खेली.

रेड्डी नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने पंत के साथ 46 रन जोड़े. यह भारत के लिए पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. पंत और रेड्डी ने भारत को 6 विकेट पर 73 रन से संभालना शुरू किया. हालांकि पंत के आउट होने के बाद ज्यादा देर तक भारतीय पारी आगे नहीं बढ़ पाई. रेड्डी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारतीय पारी को 150 के स्कोर तक पहुंचाया.

रेड्डी हालांकि डेब्यू पारी में नंबर 8 पर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीयों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए. इस लिस्ट में सबसे ऊपर दत्तात्रेय गजानन फडकर का नाम है. उन्होंने 12-18 दिसंबर 1947 को सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 101 गेंद पर 51 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए.

TRENDING NOW

मैच की बात करें तो भारतीय टीम टी से पहले पहली पारी में 49.4 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह का फैसला गलत साबित हुआ और भारत ने लंच तक ही चार विकेट 51 रन पर गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को दो दो विकेट मिले.