×

पाकिस्तान को किसी भी दिन हरा सकता है अफगानिस्तान: Ramiz Raja

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने PSL में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस के बाद कही यह बात.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 23, 2021 10:18 PM IST

इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) का छठा सीजन यूएई में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की इस टी20 लीग में अफगानिस्तान के भी कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और इस लीग में वह शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित कर रहे हैं. अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने कहा कि अब अफगानिस्तान की टीम अगर किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलती है तो वह उसे हरा देगी.

रमीज राजा ने यह बात पीएसएल के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले के बाद कही, जिसमें पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को हरा दिया. पेशावर को यह जीत अफगानी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई की शानदार 66 रन की पारी की बदौलत हासिल हुई. इस मैच के बाद रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जजई समेत बाकी अफगानी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि अगर अफगानिस्तान की टीम किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को हरा दे तो उन्हें इसमें जरा भी हैरानी नहीं होगी.

उन्होंने जजई की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘खतरनाक बात यह है कि पाकिस्तान के फैन्स ने ऐसे कई (हजरतुल्लाह) जजई को इससे पहले नहीं देखा है. अफगानिस्तान के पास जजई जैसे कई खिलाड़ी हैं. उनकी बॉलिंग में अब बहुत सुधार हुआ है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम का उदाहरण देखें, तो उनकी टीम में मौजूदा पाकिस्तानी टी20 टीम के तीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने जजई को बॉलिंग की, जिसमें शादाब खान भी हैं, जो पाकिस्तान के उपकप्तान भी हैं. वह भी जजई के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए. इसलिए जजई एक नया प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिनके पास गजब का धैर्य भी है, यही अफगानिस्तान को खतरनाक बनाता है.’

TRENDING NOW

58 वर्षीय राजा ने कहा, ‘मुझ जरा भी हैरानी नहीं होगी अगर अफगानिस्तान की टीम 20 मैच में पाकिस्तान को ऑलआउट कर दे. उनके पास कलाइयों की स्पिन है, अनुभव है, उनके पास नजीब और राशिद समेत अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ी है. वे बैटिंग डिपार्टमेंट में कुछ कमजोर हैं लेकिन अगर जजई ऐसे ही खेले, तो तब उनके पास जादरान भी हैं, हमने देखा है कि वह क्या शानदार ढंग से मिडल ओवरों में पारी को संवारते हैं.’