×

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद बोले Misbah Ul Haq हम इस आलोचना के हकदार

कोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि टीम ने जैसा प्रदर्शन किया है उस लिहाज से आलोचना किए जाने के हम हकदार हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - January 7, 2021 8:02 PM IST

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में मेजबान ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इस हार के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना कर रहे हैं. पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) पूर्व खिलाड़ियों द्वारा जमकर हो रही इस आलोचना से परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि टीम के इस प्रदर्शन की आलोचना करना गलत नहीं होगा.

कीवी देश के दौरे पर गई पाकिस्तान ने 3 टी20i और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा. टी20 सीरीज में मेजबान ने उसे 2-1 से हराया, जबकि टेस्ट सीरीज में वह जीत तो दूर कोई मैच ड्रॉ भी नहीं करा पाई. पहले टेस्ट में उसे 101 रन से हार मिली थी, जबकि काइस्टचर्च में खत्म हुए दूसरे टेस्ट में उसे पारी और 176 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा.

मिसबाह ने इसी तरह का बयान तब भी दिया था जब इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर हार का सामना करना पड़ा था. इस मुख्य कोच ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा जारी पोडकास्ट में कहा, ‘हमारे प्रदर्शन के लिए हम आलोचना किए जाने के हकदार हैं. जब लोग आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और आप ऐसा नहीं करते तो उनका आपकी आलोचना करना गलत नहीं है.’

मिसबाह ने साफतौर पर यह माना कि उनकी टीम ने खेल के सभी विभागों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह से पहले टेस्ट में जज्बा दिखाया था, वो बहुत अच्छा था और हर किसी को दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारे पास सीरीज में मैच जीतने के मौके थे लेकिन हमने इसका फायदा नहीं उठाया.’

TRENDING NOW

इनपुट: भाषा