×

"मेरे नए मुस्लिम दोस्त बॉम्ब है", ट्वीट पर अब शर्मिंदा हैं Ollie Robinson

ओली रॉबिंसन ने कुछ साल पहले विवादित ट्वीट किए थे, जिसका आज उन्हें बेहद अफसोस है...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 3, 2021 11:48 AM IST

ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) के लिये इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दो विकेट लेने से यह खुशी का दिन होना चाहिए था लेकिन इसके बजाय वह अपने क्रि​केट करियर के सबसे बड़े दिन को गलत कारणों के लिये याद करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का खेल समाप्त होने के तुरंत बाद इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने जब 2012 से 2014 तक लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़े अपने कई ट्वीट के लिये माफी मांगी तो उनकी आंखें छलछला गयी. रॉबिन्सन को टीम में शामिल किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर ये ​ट्वीट चर्चा का विषय बन गये थे.

रॉबिन्सन ने कहा, ‘मुझे अपने कृत्यों पर बेहद खेद है और मैं इस तरह की टिप्पणियां करने पर शर्मसार हूं.’ उन्होंने पहले आधिकारिक प्रसारक और फिर अन्य मीडिया के लिये यह बयान पढ़ा.

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं तब वि​चारशून्य और गैर जिम्मेदार था और तब मेरी मनोदशा जैसी भी रही हो, मेरा काम माफी योग्य नहीं था. ‘ रॉबिन्सन ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट तब किये थे जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि इंग्लिश काउंटी यार्कशर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि ये ट्वीट अब भी मौजूद है. मैं हर किसी से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस पर बहुत खेद है.’ रॉबिन्सन जब मैदान पर थे तब सोशल मीडिया पर इन ट्वीट को साझा किया जा रहा था. उन्होंने इस दौरान 50 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने टॉम लैथम और रोस टेलर को पवेलियन की राह दिखायी.

उन्होंने कहा, ‘आज मैदान पर मेरे प्रदर्शन और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट पदार्पण को लेकर चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन अतीत के मेरे व्यवहार ने इस पर पानी फेर दिया.’ रॉबिन्सन ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने अपनी जिंदगी को बदलने के लिये काफी कड़ी मेहनत की. अब मैं परिपक्व हो गया हूं.’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि उनके पास यह, ‘बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं कि मैं इससे कितना निराश हूं कि इंग्लैंड के एक क्रिकेटर ने इस तरह के ट्वीट किये थे.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘कोई भी ​व्यक्ति विशेषकर महिला या अश्वेत व्यक्ति इन शब्दों को पढ़ने के बाद क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिये जो छवि अपने दिमाग में बनाएगा वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. ‘ रॉबिन्सन ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि आठ साल पहले जो कुछ हुआ उससे मेरे साथियों और ईसीबी के प्रयासों को कम करके आंका जाए क्योंकि उसने व्यापक पहल आौर प्रयासों के साथ सार्थक कार्रवाई जारी रखी है जिसका मैं पूर्ण समर्थन करता हूं.’