×

'नॉकआउट का प्रेशर झेलना सीख गई टीम को जीत लेगी विश्‍व कप'

विश्‍व कप 2019 इंग्‍लैंड की धरती पर ही खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 14, 2018 4:53 PM IST

इंग्‍लैंड की धरती पर अगले साल आईसीसी विश्‍व कप 2019 खेला जाना है। मौजूदा समय में इंग्‍लैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्‍लैंड ने श्रीलंका को DLS नियम की मदद से 31 रनों से मात दी।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन का मानना है कि टीम इस वक्‍त बेहद अच्‍छा खेल रही है और अगले साल विश्‍व कप जीतने की दावेदार भी है। केवल एक समस्‍या जो मुझे नजर आती है वो है नॉकआउट गेम में प्रदर्शन।

इंग्‍लैंड ने साल 2010 में टी-20 विश्‍व कप अपने नाम किया था। साल 2016 में टीम को टी-20 विश्‍व कप फाइनल में वेस्‍टइंडीज के सामने हार मिली। इसी तरह साल 2017 में चैंपियन्‍स ट्रॉफी सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड को पाकिस्‍तान ने हराया।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने की तारीफ करते नासिर हुसैन ने स्काई स्‍पोर्ट्स से कहा, “इयोन मॉर्गन और जो रूट की पारियों की मदद से इंग्‍लैंड ने शानदार जीत दर्ज की। एक छोटा सा सवाल है कि टीम मिस्‍ट्री स्पिन के खिलाफ किस प्रकार से खेलती है। हमारी टीम का ये सबसे अच्‍छा दिन नहीं था, फिर भी टीम ने 280 रन बनाए। मेरी नजरों में ये उम्‍मीद से अच्‍छा प्रदर्शन था।

नासिर हुसैन ने कहा, “जब तक आप घर से बाहर जाकर नहीं खेलते आपको पता नहीं चलता कि आप कितनी बेहतर टीम हो। टीम के लिए सवाल ये है कि क्‍या वो हर हाल में जीतने वाले गेम में जीत दर्ज कर पाती है या नहीं। जैसा इस मैच में हुआ वैसे ही क्‍या इंग्‍लैंड की टीम आगे भी जेसन रॉय के जल्‍दी आउट होने की स्थिति में अच्‍छा प्रदर्शन कर जीत दर्ज कर पाएगी। मुझे लगता है कि ये टीम कर सकती है।”

TRENDING NOW

नासिर हुसैन ने कहा, “हम अक्‍सर द्विपक्षीय सीरीज खेलते हैं। ऐसे में हम नॉकआउट जैसी परिस्थिति का सामना रोज-रोज नहीं कर पाते हैं।”