×

वनडे-टी20 के बाद विंडीज टेस्ट में जगह बनाना चाहते हैं ओशेन थॉमस

23 साल के ओशेन थॉमस को इंग्लैंड जाने वाले विंडीज टेस्ट स्क्वाड में रिजर्व के तौर पर चुना गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 7, 2020 9:12 PM IST

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने कहा है कि वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। वो इस बात को जानते हैं कि अपनी योग्यता को परखने के लिए उन्हें खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

वेस्टइंडीज को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए उसने अपनी 25 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 23 साल के थॉमस को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। कोविड-19 के बाद ये पहली क्रिकेट सीरीज हो सकती है।

जमैका ग्लेनर ने थॉमस के हवाले से लिखा है, “जब मैं चुना गया तो ये काफी सुखद एहसास था क्योंकि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। घर में रहना और कुछ नहीं करना और इसके बाद ये मौका मिलना..अगर मैं इंग्लैंड में नहीं भी खेलूंगा तो भी ट्रेनिंग कर रहा होऊंगा और अपने आप को फिट रख रखूंगा। इसलिए मैं काफी खुश हूं।”

‘लॉकडाउन ने मुझे अपनी ताकत पर काम करने का मौका दिया’

थॉमस वेस्टइंडीज के लिए 20 वनडे और 12 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।उन्होंने कहा, “मुझे वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के लिए टीम में बुलाया गया था लेकिन में डेब्यू नहीं कर पाया। उम्मीद है कि मैं जल्दी कर पाऊंगा, हो सकता है इस बार, क्योंकि मैं निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।”

TRENDING NOW

थॉमस ने कोच फिल सिमंस के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने और कोच ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में काफी चर्चा की है। वो मुझसे कहते रहते थे कि तुम्हें मेरी टीम में होना चाहिए क्योंकि आप इतनी तेज गेंदबाजी कर मेरी टीम से बाहर नहीं हो सकते।”