×

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, T20I में पहली बार पाकिस्तान को दी मात

अफगानिस्तान की इस शानदार जीत के हीरो रहे मोहम्मद नबी जिन्होंने 2 विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 38 रनों की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 25, 2023 12:56 AM IST

अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है. अफगान टीम ने ये इतिहास T20I की सबसे मजबूत टीमों में से एक पाकिस्तान को हराकर बनाया है. T20I में पहली बार अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही. शारजाह में खेले गए पहले T20I मुकाबले में शादाब खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 92 रन ही बना सकी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 93 रनों का लक्ष्य 17.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम के बिना खेल रही है.

अफगानिस्तान की इस शानदार जीत के हीरो रहे मोहम्मद नबी जिन्होंने 2 विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 38 रनों की पारी खेली.