×

PAK vs AUS: हसन अली के आसान कैच टपकाने से हारा पाकिस्‍तान, फैन्‍स ने कुछ यूं किया Troll

PAK vs AUS: हसन अली के कैच टपकाने के बाद इसी ओवर में मैथ्‍यू वेड ने तीन छक्‍के लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 12, 2021 12:17 AM IST

PAK vs AUS, Semi-Final, ICC T20 World Cup 2021: एक वक्‍त में मैच में आसान जीत दर्ज करती नजर आ रही पाकिस्‍तान की टीम के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में अंतिम वक्‍त में हसन अली द्वारा मैथ्‍यू वेड का कैच ड्रॉप करना निर्णायक साबित हुआ. वेड उस वक्‍त 21 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर शाहीन अफरीदी को तीन छक्‍के लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिलाई. ऑस्‍ट्रेलिया ने एक ओवर पहले ही मैच को पांच विकेट से जीत लिया. हसन अली इस वक्‍त मैच के मुल्‍जिम की तरह फैन्‍स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई की जा रही है.

मैच के बाद बाबर अजम ने भी कहा कि अगर ये कैच हो जाता तो शायद नया बल्‍लेबाज उस तेजी से रन नहीं बना पाता और हम मैच जीत भी सकते थे. हालांकि उन्‍होंने साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्‍तान की टीम इस वक्‍त काफी मजबूत है. एक हार से टीम के हौंसले कमजोर नहीं पड़े हैं। शोएब मलिक ने भी कैच छूटने के बाद मोहम्‍मद हफीज के पास जाकर उनका हौंसला बढ़ाया था.