×

पाकिस्तान ने जीती साल की पहली वनडे सीरीज, किया जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप

पाकिस्‍तान ने सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे में जिम्‍बाब्‍वे को 131 रन से किया पराजित।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 22, 2018 9:01 PM IST

युवा ओपनर इमाम उल हक (110), बाबर आजम (नाबाद 106) और फखर जमां (85) की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्‍तान ने पांचवें वनडे में जिम्‍बाब्‍वे को 131 रन से हरा दिया। इस तरह पाकिस्‍तान ने मेजबान जिम्‍बाब्‍वे की टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से क्‍लीन स्‍वीप कर दिया। मौजूदा वर्ष में पाकिस्‍तान की ये पहली वनडे सीरीज जीत है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/county-championship-jordan-clark-takes-a-stunning-hat-trick-dismisses-joe-root-kane-williamson-jonny-bairstow-728330″][/link-to-post]

पाकिस्‍तान की ओर से रखे गए 365 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे की टीम 4 विकेट पर 233 रन ही बना सकी। पाकिस्‍तान ने 4 विकेट पर 364 रन बनाए थे। इमाम ने 105 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्‍का लगाया जबकि बाबर ने 76 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्‍का लगाया।

फखर ने 83 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्‍का लगाया।

जिम्‍बाब्‍वे की ओर से विकेटकीपर रयान मरे ने सबसे अधिक 47 रन बनाए जबकि पीटर मूर ने 44 रन का योगदान दिया। कप्‍तान और ओपनर हैमिल्‍टन मासाकदजा व तिनासे कामुनहुकामवे ने 34-34 रन बनाए। प्रिंस मसवरे ने 39 रन का योगदान दिया।

पाकिस्‍तान के बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि फखर जमां को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। पाकिस्‍तान की ओर से पेसर हसन अली और मोहम्‍मद नवाज ने 2-2 विकेट लिए।

फखर ने 515 व इमाम ने 395 रन बनाए

TRENDING NOW

पांच मैचों की इस सीरीज में फखर जमां ने कुल 515 रन बनाए वहीं इमाम ने 395 रन जुटाए। फखर ने चौथे वनडे में दोहरा शतक लगाया था। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पाकिस्‍तानी हैं जबकि इमाम ने इस सीरीज में तीन शतक लगाए।