×

जॉन हॉलैंड ने निकाले पांच विकेट, पाकिस्‍तान ए के खिलाफ मैच ड्रा

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान ए के बीच यूएई में दो टेस्‍ट की सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेला गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 2, 2018 8:06 PM IST

यूएई में पाकिस्‍तान ए और इंग्‍लैंड के बीच खेला गया चार दिवसीय टेस्‍ट मैच ड्रा पर खत्‍म हुआ। मैच के आखिरी दिन ऑस्‍ट्रेलिया के जॉन हॉलैंड ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ए ने 278 रन बनाए। जिसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने मिशेल मार्श 162(298) की शतकीय पारी की मदद से 494/4 रन बनाकर पारी घोषित की। चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक पाकिस्‍तान ए ने 261/7 रन बनाए। जिसके कारण मैच ड्रा करार दिया गया।

तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 494/4 रन बना लिए थे। मेहमान टीम ने आखिरी दिन 216 रन की बढ़त के साथ पाकिस्‍तान को बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया। पाकिस्‍तान के लिए असद शफीक ने सर्वाधिक 69 रन की पारी खेली। इसके अलावा पहली पारी में 85 रन बनाने वाले अबीद अली 52(90) ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा। पाकिस्‍तान ए के लिए बल्‍लेबाजी की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 55 रन के स्‍कोर पर ही टीम ने अपने शुरुआती दोनों बल्‍लेबाजों के विकेट खो दिए।

पहली पारी में एक विकेट निकालने वाले जॉन हॉलैंड ने दूसरी पारी में पाकिस्‍तान ए के पांच विकेट झटके। पूरे दिन के दौरान पाकिस्‍तान ने 82.2 ओवर खेले, जिसमें उन्‍होंने 261 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए। ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच पर पूरी पकड़ बनाए रखी।

TRENDING NOW

नॉथन लियोन ने पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान 10 में से आठ विकेट निकाले थे। हालांकि दूसरी पारी के दौरान लियोन केवल एक विकेट ही निकाल पाए। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उपकप्‍तान मिशेल मार्श ने 17 चौकों की मदद से 298 गेंद पर 162 रन की पारी खेली। उनके भाई शॉन मार्श ने भी बल्‍लेबाजी के दौरान 230 गेंदों पर 94 रन बनाए। एरोन फिंच 54(91) और ट्रेविस हेड 90(200) ने भी टीम के लिए अहम पारियां खेली।