×

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका की 33 रनों से हार, पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार

शादाब खान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित T20 वर्ल्ड कप मुकाबले में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 33 रन से हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - November 3, 2022 6:31 PM IST

इफ्तिखार अहमद (51) और शादाब खान (52) के शानदार अर्धशतकों और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को गुरूवार को वर्षा बाधित मुकाबले में डीएलएस पद्धति के तहत 33 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। शादाब को उनके अर्धशतक और दो विकेटों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पाकिस्तान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की पारी में जब स्कोर चार विकेट पर 69 रन था कि तभी बारिश आने के कारण खेल रोकना पड़ा। इस समय दक्षिण अफ्ऱीका डीएलएस पद्धति के अनुसार 15 रनों से पीछे था। डीएलएस पद्धति की विडम्बना देखिए कि पाकिस्तान अपनी पारी में इसी समय 55 पर चार के स्कोर पर था लेकिन दक्षिण अफ्ऱीका इस समय पाकिस्तान से 15 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य मिला।

 

TRENDING NOW

खेल शुरू होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए और टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन तक ही पहुंच सकी। इस जीत ने पाकिस्तान को अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंचा दिया है। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें तो बरकरार हैं लेकिन उन्हें अभी भी बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना है और दक्षिण अफ्ऱीका के आखिरी मुकाबले पर भी उन्हें निर्भर रहना होगा।