×

इंजमाम उल हक ने पाक टीम के मुख्‍य चयनकर्ता पद से दिया इस्तीफा

विश्‍व कप 2019 में पाकिस्‍तान की टीम अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर रही।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 17, 2019 5:11 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा देने की बुधवार को घोषणा की। इंजमाम का कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त होगा और फिर वह इस पद पर नहीं रहेंगे। पाकिस्तान के अंग्रेजी समाचार पत्र डॉन के अनुसार, इंजमाम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” मुझे लगता है कि यह समय इस्तीफा देने का है। मैं 30 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा करूंगा।”

पढ़ें:- टीम इंडिया का नया कोच चुनने में मदद करेगी कपिल देव के नेतृत्व वाली CAC 

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “जब मैं ब्रिटेन से लौटा था तब ही मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बता दिया था कि अब मैं अपने पद पर और नहीं रहना चाहता हूं। मैं 2016 में इससे जुड़ा और मैंने काफी अच्छा समय बिताया। अब मैंने फैसला किया है कि नए लोगों को इसमें आना चाहिए।”

यह पूछे जाने पर कि क्या आप मैनेजमेंट में नई भूमिका में दिखेंगे, उन्होंने कहा, “मैं एक क्रिकेटर हूं। यह मेरी रोजी-रोटी है। अगर बोर्ड मुझे दूसरी जिम्मेदारी सौंपता है तो मैं इस पर विचार करूंगा।”

पढ़ें:- तीसरा वनडे जीत भारत ए ने सीरीज पर किया कब्जा

TRENDING NOW

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। इंजमाम ने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर कहा, ” पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को हराया। हम चार मैच जीते, लेकिन दुर्भाग्यवश हम बाहर हो गए।” 49 वर्षीय इंजमाम अप्रैल 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख बने थे।