×

भारत को 10 विकेट से हरा टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बन गया है पाकिस्तान: विलियमसन

न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत मंगलावर को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 26, 2021 2:00 PM IST

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का मानना है कि पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ आया है। कीवी कप्तान ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने भारत को दस विकेट से हराया, उन्हें इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है।

न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत मंगलावर को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में करेगा।

विलियमसन ने सोमवार को प्रेस कॉंफ्रेस में कहा, “पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि वो इस टूर्नामेंट के लिए आत्मविश्वास से भड़े हुए हैं और वो इन परिस्थितियों में बाकी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा खेल चुके हैं। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया, इससे साफ पता चलता है कि वो इस टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारे खिलाफ भी पाकिस्तान की टीम पूरी क्षमता से खेलेगी। हम फिलहाल अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं और यहां कि परिस्थितियों को समझ रहे हैं। हमें यहां तीनों वेन्यू पर खेलना है और मुझे लगता है कि हर स्थल की परिस्थिति अलग होने वाली है।”

विलियमसन ने पाकिस्तान की टीम को यूवा और अनुभवी खिलाड़ियों की संयोजन वाली टीम बताया। उन्होने कहा, “उनकी टीम का संयोजन बेहतरीन है। टीम में यूवा और अनुभवी खिलाड़ियों के होने से उनकी टीम काफी मजबूत है। मध्यक्रम में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक टीम को काफी अनुभव प्रदान करते हैं। बाबर और रिजवान जो शीर्ष क्रम में शानदार फॉर्म में हैं। ”

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड ने हाल ही में सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिसके बाद ये पहला मौका होगा जहां दोनों टीमें आमने सामने होगी।