×

शोर को शांत कर दिया... कोहली का फैन हुआ पाकिस्तानी मीडिया, जमकर तारीफ की

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेली. विराट कोहली के वनडे करियर का यह 51वां शतक है. कोहली ने इसके अलावा इस मैच में 14 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 24, 2025 10:57 AM IST

Pakistan media reacts on Virat Kohli innings: भारत ने विराट कोहली की सेंचुरी की बदौलत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. कोहली ने इस मैच में खराब फॉर्म से उबरते हुए 100 रन की नाबाद पारी खेली. विराट कोहली के वनडे करियर का यह 51वां शतक है. कोहली ने इसके अलावा इस मैच में 14 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

कोहली की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. पाकिस्तान का मीडिया भी कोहली की इस पारी का कायल हो गया है. पाकिस्तान के तमाम न्यूज बेवसाइट और अखबारों में सिर्फ कोहली के चर्चे हैं.

पाकिस्तान मीडिया ने की कोहली की तारीफ

जियो न्यूज ने लिखा, कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी हार का सामना किया. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाकर शोर को शांत कर दिया.

द डॉन के मुताबिक, कोहली के शतक से भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर धकेल दिया.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यूट ने लिखा, चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को हराया, संभवतः गत चैंपियन को बाहर कर दिया.

15 महीने बाद कोहली ने वनडे में जड़ा शतक

विराट कोहली ने 15 महीने बाद वनडे में शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था. कोहली लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे. इस शतक से उन्होंने दमदार वापसी की है.

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मिली हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो गई है. पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह दूसरी हार है. इससे पहले ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम इंडिया ने लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.