×

PSL में पेशावर जाल्‍मी की ओर से खेलेंगे इमाम-उल-हक

23 साल के इमाम ने 40.61 के औसत से 29 टी-20 मैचों में 853 रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 13, 2019 7:37 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के बेहद प्रतिभावान ओपनर इमाम उल हक पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे सीजन में पेशावर जाल्‍मी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे।

पढ़ें: 81 रन की पारी खेल केएल राहुल ने पेश की विश्‍व कप की दावेदारी

इमाम-उल-हक ने बुधवार को इस फ्रेंचाइजी के साथ करार किया।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इमाम जाल्‍मी फ्रेंचाइजी से जुड़ने वाले 21वें खिलाड़ी हैं।

इमाम के जुड़ने से पेशावर जाल्‍मी फ्रेंचाइजी के चेयरमैन जावेद आफरीदी ने कहा, ‘ इमाम उल हक के जुड़ने से हमारी टीम मजबूत हुई है।’

पढ़ें: PSL में डीविलियर्स और वॉटसन सहित इन 5 ओवरसीज खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

23 साल के इमाम ने 40.61 के औसत से 29 टी-20 मैचों में 853 रन बनाए हैं। वनडे में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज इमाम ने पांच शतक के साथ कुल 1, 090 रन बनाए हैं।

TRENDING NOW

टूर्नामेंट में इस्लामाबाद युनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जाल्‍मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की छह टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें एक फाइनल, एक क्वालीफायर और दो एलिमिनेटर मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई, शारजाह, अबु धाबी, कराची और लाहौर में खेले जाएंगे।